GST से बढ़ी सरकार की आमदन, लेकिन IGST और आयात सेस में गिरावट

नई दिल्ली . चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में जीएसटी से सरकार की आमदन में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है लेकिन आईजीएसटी और सेस को लेकर आकड़े कुछ अच्छे नहीं रहे हैं. जून महीने में इनसे होने वाली सरकार की आमदन में कुछ गिरावट देखने को मिली है.

जून 2022 में आईजीएसटी से कुल आदमन 40,102  करोड़ रूपये थी वहीं इस साल जून में 39,350  करोड़ रूपये की आमदन हुई थी, जिसमें की 2.66  प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

इसके अलावा सिगरेट, ऑटोमोबाइल, पान मसाला और तंबाकू के आयात पर लगने वाले सेस से भी सरकार को नुकसान उठाना पड़ा है. इसी साल जून महीने 14.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है जिसके चलते कुल कर संग्रहन 1,028 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि जून 2022 में 1,197 करोड़ रुपये था.

इससे पहले अप्रैल और मई महीने में आईजीएसटी और विदेशी आयात पर लगने वाले सेस में आकड़े पिछले साल की तुलना में बढ़ौतरी देखने को मिली थी. सरकार का चालू वित्त वर्ष में कुल जीएसटी कर संग्रहन को देखे तों इसमें स्थिति काफी अच्छी रही है. इस साल अप्रैल, मई और जून में क्रमश: 187035 करोड़ ,  1,57, 090 करोड़ ,  1,61,497 करोड़ रूपये का कर संग्रहन किया है.   

Write a comment ...

Write a comment ...