हाल ही में केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इस बार का बजट ऐसा बजट रहा जिसमें सरकार का मुख्य उद्देश्य अपने राजकोषीय घाटे को कम करने पर आधारित था। सरकार आने वाली मंदी की तरफ देख रही है जिसके चलते बजट को अधिक खर्चीला नहीँ बनाया गया। यहाँ सरकार ने टैक्स में राहत देने के लिए नई टैक्स रिजीम में बदलाव किया है। सरकार ने 5 लाख रूपए तक कोई टैक्स न देने वाले स्लैब को बढ़ाकर अब 7 लाख रूपए कर दिया है। इसे लेकर अब लोेगों को में आसमंजस है कि आखिर ये नई टैक्स रिज़ीम क्या है और इसमें बदलवा किया गया है उसका क्या फायदा रहेगा।
GST से बढ़ी सरकार की आमदन, लेकिन IGST और आयात सेस में गिरावट
नई दिल्ली . चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में जीएसटी से सरकार की आमदन में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है लेकिन आईजीएसटी और सेस को लेकर आकड़े कुछ अच्छे नहीं रहे हैं. जून महीने में इनसे होने वाली सरकार की आमदन में कुछ गिरावट देखने को मिली है.
Write a comment ...